
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से आरंभ हुए सेवा-पखवाड़े का समापन कार्यक्रम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मध्य रेलवे दादर स्टेशन पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जन-जागृति मुहिम आयोजित की गई और रैली भी निकाली गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली उपस्थित रहे। आयोजन का नेतृत्व युवा जन मंच 9 के अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश दुबे, राजेश कुमकर, कुसुम गुप्ता, जयप्रकाश जयसवार, सपना गुप्ता और सत्यम गुप्ता भी उपस्थित रहे।
साथ ही, पूर्व ZRRC सदस्य सामी शेख, कर्मयोग प्रतिष्ठान सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर राय तथा बंशी यादव, शेषराम मौर्या और तिलकराम जी ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
