
अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरू से ही दबाव बना दिया।
मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 6 ओवर में 3 विकेट लेकर वेस्ट इंडीज की बैटिंग लाइन को झकझोर दिया। चौथे ओवर में उन्होंने चंद्रपॉल को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को आउट किया। सिराज ने ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड कर वेस्ट इंडीज को तीसरा बड़ा झटका दिया।

अथानाज़े (12 रन) भी टिक नहीं पाए और के.एल. राहुल को कैच थमा बैठे। कप्तान रोस्टन चेज और शाई होप ने 48 रनों की साझेदारी से डाव संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने होप (26) को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ दी।
पहला सत्र पूरी तरह भारत के गेंदबाज़ों के नाम रहा। टीम इंडिया ने इस मैच में दो तेज़ और तीन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ उतरकर वेस्ट इंडीज को लगातार बैकफुट पर धकेल दिया।
