
मुंबई । गांधी जयंती और हिंदी पत्रिका सम्राट इनफार्मेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर मैसूर ऑडिटोरियम, माटुंगा सेंट्रल, मुंबई में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का सफल संचालन हास्य सम्राट सुरेश मिश्र ने किया जबकि गीतकार पं. के.एस. मिश्र (पूर्व अतिरिक्त आयुक्त) इसकी अध्यक्षता कर रहे थे।
सम्मेलन में हाशिम फिरोजाबादी (फिरोजाबाद), महेंद्र मधुर (इंदौर), कुंवर जावेद (कोटा), सुश्री माधुरी किरण (बालाघाट), कामता माखन (रीवा) और विजय प्रकाश शुक्ल ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिरोजाबाद से पधारे हाशिम फिरोजाबादी को श्रोताओं ने खड़े होकर अभिवादन किया।

दशहरे के अवसर पर आयोजित इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में डॉ. कीर्ति पटेल, दीपक कुमार लाला (एमडी, एसबीआई), अखिलेश पांडेय (जीएसटी कमिश्नर), दीपक कुमार गुप्ता (एफजीएम, इंडियन बैंक), विवेक पांडेय (कमिश्नर, जीएसटी), रवींद्र सिंह (क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडियन बैंक), एके सिंह (अतिरिक्त आयुक्त), वी.पी. शुक्ला (अतिरिक्त आयुक्त), दीपक बक्षी (ईडी, ओएनजीसी), डॉ. रमेश शर्मा और पत्रिका के प्रमुख राजेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में साहित्य रसिक उपस्थित थे।
अंत में राजेश मिश्रा ने सभी उपस्थित साहित्यकारों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
