● सूर्यकुमार यादव के भरोसे ने बदली अभिषेक शर्मा की किस्मत

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार 314 रन बनाकर न सिर्फ भारत को खिताबी जीत की राह दिखाई बल्कि ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब भी अपने नाम किया।
लेकिन इस सफलता के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी है। 25 वर्षीय अभिषेक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत आसान नहीं रही। पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू के बाद शुरुआती मैचों में वे रन बनाने के लिए जूझते रहे। लगातार असफलताओं के बाद ऐसा लगने लगा था कि टीम में उनकी जगह खतरे में है।
इसी बीच टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन पर अटूट भरोसा जताया। अभिषेक के मुताबिक, ‘जब मैं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ में लगातार 3–4 बार जल्दी आउट हुआ, तब सूर्या भाई ने मुझसे कहा, ‘तू मेरे लिए बहुत अहम खिलाड़ी है। अगर तू 15 बार भी शून्य पर आउट हुआ, तो भी तू अगला मैच खेलेगा। मैं तुझे लिखकर दे सकता हूं।’
अभिषेक ने यह किस्सा ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ शो में गौरव कपूर से बातचीत के दौरान साझा किया। उन्होंने बताया कि उस समय कप्तान और टीम मैनेजमेंट को उनके अंदर की क्षमता पर भरोसा था। ‘सूर्या भाई के उन शब्दों ने मेरे अंदर एक नई ऊर्जा भर दी। मुझे लगा कि अब मुझे बस अपनी प्राकृतिक खेल शैली में खेलना है,’ अभिषेक ने कहा।
अब वही अभिषेक शर्मा भारत की ओपनिंग लाइन-अप का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उनकी तेज शुरुआत और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी ने न सिर्फ टीम को कई बार मजबूत आधार दिया बल्कि उन्हें देशभर के क्रिकेट प्रेमियों का चहेता बना दिया है।
