● गंभीर ने दी टीम इंडिया को डिनर दावत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 10 अक्तूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अपने राजेंद्र नगर स्थित घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया, जहाँ टीम शुभमन गिल की अगुवाई में पहुँची।
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 140 रन से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। भारत ने पहली पारी में 448/5 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में 286 और 146 रन पर समेट दिया।
इस जीत से भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान मजबूत किया है। अब तक छह मैचों में भारत ने तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 40 अंक (55.56%) हासिल किए हैं। वहीं, वेस्टइंडीज चारों मुकाबलों में हारकर शून्य अंक के साथ छठे स्थान पर है।
