
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार चर्चा उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने को लेकर है। बताया जा रहा है कि ‘स्पिरिट’ में प्रभास के साथ नजर आने वाली तृप्ति ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो लाइक किया, जिसमें सेलिब्रिटी साड़ी ड्रेपर डॉली जैन, दीपिका पादुकोण की प्रशंसा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दीपिका ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के गीत ‘नगाड़ा संग ढोल’ की शूटिंग के दौरान 30 किलो का भारी लहंगा पहनकर कठिन नृत्य किया था, जिससे उनके पैर सूज गए और खून निकलने लगा, फिर भी उन्होंने डांस पूरा किया।
गौरतलब है कि ‘स्पिरिट’ में पहले दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। इस बदलाव के बाद दोनों एक्ट्रेस के बीच मतभेद की चर्चाएं तेज थीं। ऐसे में तृप्ति का यह लाइक दीपिका के प्रति सम्मान और समर्थन का संकेत माना जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तृप्ति के इस कदम की सराहना करते हुए कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा कि तृप्ति विवाद से ऊपर उठकर दीपिका के प्रति आदर दिखा रही हैं। दोनों ही कलाकार प्रोफेशनल हैं।’
