
मुंबई। भक्ति, सेवा और सद्गुरु के मार्गदर्शन से जीवन को आध्यात्मिक दिशा देने के उद्देश्य से श्रीनारायण भक्ति पंथ के प्रवर्तक सद्गुरु श्री लोकेशानंद महाराज की पावन उपस्थिति में “दिव्य भक्ति सत्संग एवं महाप्रसाद” का आयोजन किया जा रहा है।
यह भक्तिमय कार्यक्रम शनिवार दिनांक 11 एवं रविवार 12 अक्टूबर 2025 को सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक, पाटीदार वाड़ी, एल.बी.एस. रोड, घाटकोपर, पश्चिम मुंबई में आयोजित किया गया है।
इस दो दिवसीय सत्संग में सद्गुरु श्री लोकेशानंद महाराज अपनी अमृतवाणी के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और सेवा के अमूल्य संदेश प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम की अगुवाई अनिल गलगली कर रहे हैं तथा हितेश विजय शेट्टी भी साथ हैं। आयोजक मंडल ने सभी भक्तों एवं श्रद्धालुओं से इस दिव्य अवसर पर उपस्थित रहकर सद्गुरु के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।
