
वाराणसी। थाइलैंड में आयोजित इंडिया थाई सनातन कल्चर अधिवेशन में काशी के प्रमुख मंदिर के उप महंत पंडित अवशेष पांडेय (कल्लू महाराज) को अंतरराष्ट्रीय सनातन कल्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड थाईलैंड के राजपरिवार के गुरु द्वारा प्रदान किया गया।
कल्लू महाराज ने अपने भाषण में सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया सम्पूर्ण विश्व हमारा परिवार है। जाति मजहब से बड़ा मानव का रिश्ता है। हमारी जाति हमारे धर्म अलग हो सकते हैं पर हम सब मानवीय मूल्यों का संरक्षण और संवर्धन करनेवाली मां भारती के पुत्र हैं। काशी का नाम थाईलैंड की धरती पर और काशी का धर्म संपूर्ण विश्व में फैला है, इसका उदाहरण कार्यक्रम में प्रत्यक्ष देखने को मिला।
