
● नई दिल्ली । इजरायली सेना ने घोषणा की है कि इजरायल और हमास के बीच हुआ युद्धविराम समझौता शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से प्रभावी हो गया। सेना के अनुसार युद्धविराम लागू होते ही इजरायली बल सहमत सीमाओं की ओर लौटने लगे हैं।
इजराइल रक्षा बल (IDF) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि युद्धविराम दोपहर 12 बजे से लागू हुआ है। सेना ने यह भी कहा कि आईडीएफ सैनिकों ने बंधकों की रिहाई और युद्धविराम समझौते की तैयारी के लिए अपनी तैनाती रेखाओं में परिवर्तन शुरू कर दिया है। दक्षिणी कमान में तैनात आईडीएफ सैनिक किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहेंगे।

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जब इजराइली मंत्रिमंडल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाजा पट्टी में शांति योजना को मंजूरी दी। इस योजना में बंधकों की रिहाई और फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली का समझौता भी शामिल है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि गाजा में फिलहाल 20 बंधक जीवित हैं जबकि 28 अन्य की मृत्यु हो चुकी है।
मंत्रिमंडल की मंजूरी के बावजूद गाजा में गोलाबारी जारी रही। गाजा निवासियों ने शुक्रवार सुबह तक गोलाबारी तेज होने की सूचना दी। उत्तरी गाजा से भी लगातार बमबारी की खबरें मिलीं। शिफा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, रामी महन्ना ने कहा कि ‘इजरायली कैबिनेट द्वारा युद्धविराम योजना को मंजूरी मिलने के बावजूद दक्षिणी और उत्तरी गाजा में गोलाबारी बंद नहीं हुई है।’’
