
फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और नाग अश्विन की ‘कल्कि 2’ छोड़ने के बाद, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर उठे विवाद पर अब खुद दीपिका ने प्रतिक्रिया दी है। CNBC-TV18 से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में पुरुष सुपरस्टार वर्षों से 8 घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं, लेकिन इस पर कभी चर्चा नहीं हुई।
दीपिका ने कहा, “अगर एक महिला वही बात कहती है और उसे दबाव डालने जैसा समझा जाता है, तो ऐसा ही सही। पर सच्चाई यह है कि कई पुरुष सुपरस्टार लंबे समय से आठ घंटे की शिफ्ट में काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ऐसे विवादों का सामना करना पड़ा हो। दीपिका के शब्दों में, “मैंने अपने करियर में कई स्तरों पर ऐसे हालात देखे हैं, चाहे बात वेतन असमानता की हो या पेशेवर रवैये की। मैं हमेशा अपनी लड़ाई शांति और गरिमा के साथ लड़ी हूँ। मैं शोर मचाकर नहीं बल्कि अपने काम से जवाब देना पसंद करती हूँ। कभी-कभी ये बातें सार्वजनिक हो जाती हैं, जबकि यह मेरा तरीका नहीं है, न ही मेरी परवरिश इस तरह की है।”
