
एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका क्रिकेट प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका नया अंदाज है। हाल ही में उन्होंने अपना हेयरस्टाइल बदलकर सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा। इसके साथ ही पंड्या ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की नई लैंबॉर्गिनी भी खरीदी, जिसमें उन्हें एक नई महिला मित्र के साथ घूमते हुए देखा गया।
करवा चौथ 2025 से ठीक पहले सामने आए इस वीडियो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर हार्दिक पंड्या की ये नई साथी कौन हैं?
जानकारी के अनुसार हार्दिक पंड्या के साथ दिखाई देने वाली युवती दिल्ली की मॉडल माहिका शर्मा हैं। माहिका सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वह न केवल एक सफल मॉडल हैं बल्कि उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में बताई जाती है।
दिल्ली में ही जन्मी और पली-बढ़ी माहिका ने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की और आगे चलकर इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल की। दिलचस्प बात यह है कि हार्दिक और माहिका के नाम पहले भी एक-दूसरे से जोड़े जा चुके हैं और अब यह वीडियो इन अफवाहों को एक बार फिर हवा देता दिखाई दे रहा है।
