
● नागपुर । प्रोफेसर बृजेश मिश्रा की चौदहवीं पुस्तक ‘अष्टांग हृदय विमर्श’ का विमोचन दिनांक 11 अक्तूबर 2025 को श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर में आयोजित द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के आयुर्वेद सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय, डॉ. अतुल बाबू वार्ष्णेय (केंद्रीय भारतीय चिकित्सा परिषद, राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली – सदस्य, आयुर्वेद बोर्ड), डॉ. गोविंद प्रसाद उपाध्याय (सचिव – भारतीय वैद्यक समन्वय समिति, नागपुर), डॉ. पवन गोदतवार (तकनीकी सलाहकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन), वैद्य वेदप्रकाश शर्मा (उपाध्यक्ष), श्री पुखराज बंग (कोषाध्यक्ष), डॉ. मृत्युंजय शर्मा (उप प्राचार्य), डॉ. संतोष शर्मा (सदस्य, भा.वै.स.स.), डॉ. अश्विन निकम (प्राध्यापक, अगद तंत्र) तथा डॉ. मनोज निंबालकर (निरीक्षक, म.आ.वि.पी., नाशिक, महाराष्ट्र) की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रो. बृजेश मिश्रा की अब तक तेरह पुस्तकें राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुकी हैं, जो आयुर्वेद जगत में स्वास्थ्य संवर्धन तथा लोककल्याण के लिए समर्पित हैं। उनके 190 से अधिक शोध-पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं।
वर्तमान में प्रो. बृजेश मिश्रा श्री आयुर्वेद महाविद्यालय, नागपुर (महाराष्ट्र) में प्रभारी प्राचार्य, अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष (संस्कृत संहिता सिद्धांत) के पद पर कार्यरत हैं।
