
पटना। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के लिए रणजी ट्रॉफी का यह सीजन बड़ा मौका साबित हो सकता था, लेकिन फिलहाल उनके चयन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। वजह है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) में सीनियर सिलेक्शन पैनल के तीन पद खाली होना। जब तक इन पदों पर नियुक्ति नहीं होती, टीम चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है। बीसीए के जनरल मैनेजर नीरज सिंह ने बताया कि “29 सितंबर को हुई जनरल मीटिंग में यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन हमारे पास समय बहुत कम है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अगले 2-3 दिनों में इन पदों पर नियुक्ति कर देगा।”
वैभव सूर्यवंशी टीम से बाहर?
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 15 अक्तूबर के बाद शुरू हो रहा है। अगर तब तक सेलेक्शन कमेटी का गठन नहीं हुआ तो वैभव को इस बार खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल में धमाकेदार डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 35 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले, अंडर-19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर वे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वैभव के लिए यह देरी एक बड़ा झटका साबित हो सकती है, क्योंकि चयन प्रक्रिया में रुकावट के कारण उनकी रणजी यात्रा फिलहाल ठहर गई है।
