◆ भारत मंडपम में फरवरी 2026 में होगा ‘AI और उसके प्रभाव पर शोध संगोष्ठी’

● नई दिल्ली। सूचना तंत्रज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय (MeitY) द्वारा ‘भारत के सभी के लिए AI, भलाई के लिए AI और विश्व के लिए AI’ दृष्टिकोण के तहत ‘AI और उसके प्रभाव पर शोध संगोष्ठी’ का आयोजन 19-20 फरवरी 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह संगोष्ठी भारत-AI प्रभाव शिखर सम्मेलन 2026 का अभिन्न हिस्सा होगी।
इस अवसर पर भारत, वैश्विक दक्षिण और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रमुख शोधकर्ता और विशेषज्ञ AI के प्रभाव, अनुसंधान, नीति और व्यवहार के बीच सहयोग को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श करेंगे। मंत्रालय ने ग्लोबल साउथ शोकेस के लिए 31 अक्तूबर 2025 तक पोस्टर प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।
कार्यक्रम में तीन प्रमुख सत्र होंगे। पूर्ण सत्र, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के बीच उच्चस्तरीय संवाद होंगे; अंतरराष्ट्रीय शोध प्रदर्शनी, जिसमें अग्रणी विद्वान अपने कार्य प्रस्तुत करेंगे; और ग्लोबल साउथ शोकेस, जो छात्रों व शोधकर्ताओं के नवीन कार्यों को प्रदर्शित करेगा।
अपर सचिव (MeitY) एवं CEO (IndiaAI) अभिषेक सिंह ने कहा कि यह संगोष्ठी “अनुसंधान, नीति और व्यवहार के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करेगी।”
IIIT हैदराबाद के प्रो. पी.जे. नारायणन ने कहा कि यह आयोजन “AI के उत्तरदायी उपयोग पर वैश्विक संवाद को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच बनेगा।”
विस्तृत दिशानिर्देश और प्रविष्टि विवरण impact.indiaai.gov.in/events/ResearchSymposium.pdf पर उपलब्ध हैं।
