◆ प्रतापगढ़–परानूपुर: श्रीरामकथा में उमड़ा श्रद्धा का सागर

● प्रतापगढ़। पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज के कृपापात्र शिष्य राजन महाराज के व्यासत्व में परानूपुर, कुंडा, श्रृंगवेरपुर (प्रतापगढ़) में 11 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न 3 से सायं 7 बजे तक दिव्य श्रीरामकथा का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन आनंद पांडे के संकल्प एवं लोकप्रिय विधायक कुँवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ के संरक्षण में चल रहा है।
कथा के तृतीय सत्र में राजन महाराज ने व्यासपीठ से कहा, “जिसके जीवन में धर्म होता है, उसे भगवान को खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ती, भगवान स्वयं उसे खोज लेते हैं।” उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अर्थ के साथ परमार्थ को भी अर्जित करता है, वही सच्चा बुद्धिमान है। राजन महाराज ने पूज्य प्रेमभूषण महाराज का प्रसिद्ध भजन ‘हरिनाम नहीं तो जीना क्या’ सुनाकर श्रोताओं को भक्ति में भावविभोर कर दिया।
रामजन्मोत्सव प्रसंग में महाराज ने कहा,“जैसे अयोध्या में रामजन्म पर हर घर आनंदमय हुआ था, वैसा ही दृश्य आज परानूपुर की इस पावन भूमि पर दिखाई दे रहा है।” उनके गाए बधाई गीत ‘राजा जी खजनवा दे द, रानी जी गहनवा दे दा’ पर जनसैलाब झूम उठा। कथा के संकल्पी आनंद पांडे के परिवार ने श्रद्धा से व्यासपीठ पर आभूषण अर्पित किए।
गौरतलब है कि यह बधाई गीत, जो आठ वर्ष पूर्व राजन महाराज द्वारा गाया गया था, आज वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय है। कथा में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज, विधायक विनोद सरोज, एस.डी.एम., एडिशनल एस.पी. बृजनंदन राय तथा जी.एस.टी. कमिश्नर भूपेंद्र शुक्ला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
