
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने वापसी के साथ ही दर्शकों के दिलों में फिर जगह बना ली है। शो के पुराने फैंस के साथ अब नए दर्शक भी जुड़ गए हैं। इस बार कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है ‘कहानी घर घर की’ की मशहूर पार्वती भाभी यानी साक्षी तंवर शो में एंट्री लेने जा रही हैं।
एकता कपूर द्वारा साझा किया गया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दर्शक तुलसी और पार्वती भाभी को एक साथ देखकर बेहद उत्साहित हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस ने लिखा, “दो सुपरस्टार बहुएं एक साथ, स्टार प्लस ने फिर कमाल कर दिया।” एक अन्य यूजर ने कहा, “टीआरपी अब आसमान छुएगी।”
सूत्रों के अनुसार पार्वती और ओम (किरण करमरकर) शो में तुलसी-मिहिर को मिलाने के लिए नजर आएंगे। एकता कपूर के शोज़ एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स पर कब्जा जमाने की राह पर हैं।
