◆ सरयू आरती बनेगी भक्ति, संस्कृति और एकता का प्रतीक

● अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस वर्ष का दीपोत्सव 2025 अयोध्या को नई ऐतिहासिक ऊंचाइयों तक ले जाने वाला है। प्रभु श्रीराम की पावन नगरी इस बार केवल लाखों दीपों से नहीं, बल्कि सरयू तट पर मां सरयू की भव्य आरती से भी जगमगाएगी। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं और स्थानीय जनता मिलकर इस आयोजन को ‘भक्ति, संस्कृति और सामाजिक समरसता’ का अद्भुत प्रतीक बना रही हैं।
पिछले वर्ष 1151 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से सरयू आरती कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया था। इस बार आयोजन उससे भी दोगुना भव्य होने जा रहा है। यह न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम होगा बल्कि अयोध्या की आध्यात्मिक चेतना और सामूहिक श्रद्धा का नया अध्याय भी रचेगा।

इस आरती का आयोजन जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम 19 अक्तूबर की शाम 5 बजे निर्धारित है। आरती स्थल को 11 जोन में विभाजित किया गया है, जहां नयाघाट से लेकर लक्ष्मणघाट तक प्रत्येक जोन में लगभग 200 श्रद्धालु खड़े होकर सामूहिक आरती करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं रहेगा बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करेगा। जब सरयू के पावन तट पर 21 सौ दीपों की रौशनी झिलमिलाएगी, तब वह दृश्य अध्यात्म, एकता और मातृशक्ति का अद्भुत संगम बनकर पूरी दुनिया के सामने अयोध्या की दिव्यता और सांस्कृतिक गरिमा का संदेश देगा।
