◆ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में वनडे मुकाबला

● पर्थ । दुनिया की नंबर एक वनडे टीम भारत 19 अक्तूबर, आज रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलेगी। इस मैच के साथ शुभमन गिल पहली बार वनडे प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
गिल के लिए यह श्रृंखला स्वयं को बतौर कप्तान साबित करने का बड़ा अवसर और चुनौती दोनों है। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था और अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे उसी आत्मविश्वास और रणनीतिक दृष्टि के साथ ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर भी टीम को आगे ले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस श्रृंखला में अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन की अनुपस्थिति में खेलेगी, जिससे भारत को कुछ बढ़त मिल सकती है। हालांकि घरेलू परिस्थितियों में कंगारू टीम हमेशा से मजबूत रही है। शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया में वनडे अनुभव सीमित है, लेकिन उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनका मार्गदर्शन निर्णायक सिद्ध हो सकता है।
भारतीय टीम इस श्रृंखला की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, वहीं मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया भी घरेलू दर्शकों के सामने जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांच और कौशल का अद्भुत संगम होगा।
भारत की बल्लेबाजी लाइनअप गिल, रोहित, कोहली, श्रेयस अय्यर और के.एल. राहुल जैसे धुरंधरों से सजी है, जबकि टीम के ऑलराउंडर संतुलन को मजबूती देते हैं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों पर जिम्मेदारी का बोझ रहेगा कि वे सटीक प्रदर्शन कर टीम की जीत सुनिश्चित करें। यह मुकाबला केवल श्रृंखला की शुरुआत नहीं, बल्कि शुभमन गिल की कप्तानी यात्रा का पहला अध्याय भी होगा।
