महिला वन-डे वर्ल्ड कप 2025

कोलंबो।
भारत 12 साल बाद एक बार फिर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 30 सितंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह हाई-प्रोफाइल मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा।
इस बार कुल 28 लीग मुकाबले और तीन नॉकआउट मैच पांच शहरों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में आयोजित किए जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान की क्वालिफाई स्थिति पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।
भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से
भारतीय महिला टीम अपना अभियान 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से शुरू करेगी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 26 अक्टूबर को भी इसी मैदान पर होगा।