
अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे की तस्वीरें आज भी लोगों के मन से मिट नहीं पाई हैं। दर्द और सदमे से भरे उस मंजर ने पूरे देश को हिला दिया। इसी हादसे की पृष्ठभूमि में अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
रवीना ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए उस उड़ान के अनुभव को साझा किया जिसमें उन्होंने एक नई शुरुआत की उम्मीद संजोई। उन्होंने कैप्शन में लिखा,
‘नई शुरुआत… तमाम बाधाओं के बावजूद फिर से उठना और उड़ान भरना… सब कुछ फिर से शुरू करना, अधिक शक्ति की ओर नया संकल्प।
रवीना की तस्वीरें जितनी शांत थीं, उतना ही गहन उनका अनुभव। उन्होंने बताया कि फ्लाइट का माहौल गंभीर था। यात्रियों के बीच सन्नाटा पसरा था और क्रू मेंबर्स की मुस्कान भी दुख के साए में ढली हुई लग रही थी। हर चेहरा एक मौन संवेदना और एक गूढ़ आत्मविश्वास के साथ जुड़ा हुआ था।