
● मुंबई । महाराष्ट्र के युवक-युवतियों के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर उपलब्ध हुआ है। छात्रपूर्व प्रशिक्षण केंद्र, नाशिक रोड में महाराष्ट्र शासन के तत्वावधान में ३ नवम्बर २०२५ से १२ नवम्बर २०२५ तक एस.एस.बी. (SSB) कोर्स क्र. ६३ आयोजित किया जाएगा।
इस कोर्स में प्रतिभागियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, निवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी या संपर्क के लिए छात्रपूर्व प्रशिक्षण केंद्र, नाशिक में ईमेल (training.petenashik@gmail.com), टेलीफोन नंबर 0253-2451032 या व्हॉट्सऐप नंबर 9156073306 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मुंबई शहर ने सभी युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
