◆ सरकार ने लॉन्च किया आसान और सुरक्षित डिजिटल एक्सेस फीचर

● नई दिल्ली । अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलग-अलग वेबसाइटों पर भटकने की जरूरत नहीं। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने नागरिकों की सुविधा के लिए व्हॉट्सऐप पर आधार डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में जोड़ी गई है, जिसके जरिए नागरिक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल आधार कार्ड सीधे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
यह फीचर डिजिलॉकर इंटीग्रेशन के माध्यम से काम करता है। इसका अर्थ यह है कि आपका आधार कार्ड पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहेगा, जिसे केवल वही व्यक्ति एक्सेस कर सकेगा जिसके पास सही प्रमाणिक जानकारी होगी।
व्हॉट्सऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
- एक सक्रिय डिजिलॉकर खाता (यदि नहीं है तो आसानी से बनाया जा सकता है)
- ‘MyGov Helpdesk’ का व्हाट्सएप नंबर 9013151515 सेव होना चाहिए
आधार कार्ड डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया
- अपने फोन में 9013151515 नंबर को ‘MyGov Helpdesk’ नाम से सेव करें।
- व्हॉट्सऐप खोलें और इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें।
- विकल्प आने पर DigiLocker Service को चुनें।
- पूछे जाने पर बताएं कि क्या आपका डिजिलॉकर खाता पहले से बना है।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें।
- सत्यापन पूरा होते ही चैटबॉट आपको डिजिलॉकर से जुड़े सभी दस्तावेजों की सूची दिखाएगा।
- इस सूची में से आधार कार्ड चुनें। कुछ ही क्षणों में आपका डिजिटल आधार PDF फॉर्मेट में व्हॉट्सऐप पर मिल जाएगा।
