
नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले पहले खिलाड़ी और IPL में खेलने वाले पहले क्रिकेटर रहे रसूल ने अपने 17 साल लंबे फर्स्ट-क्लास करियर का अंत किया है। उन्होंने इस अवधि में 5648 रन बनाए और 352 विकेट अपने नाम किए।
36 वर्षीय रसूल ने अपने रिटायरमेंट की औपचारिक जानकारी BCCI को दी। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर सिर्फ दो मैचों तक सीमित रहा।
उन्होंने 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, जब टीम की कमान सुरेश रैना के पास थी। इसके बाद ढाई साल बाद, उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर वनडे में डेब्यू किया। रसूल ने टी20 में 5 रन और 1 विकेट, जबकि वनडे में 2 विकेट लिए।
साल 2012-13 के रणजी सीजन में रसूल ने जम्मू-कश्मीर के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 594 रन और 33 विकेट हासिल किए थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया और बाद में वे IPL फ्रेंचाइजी पुणे वॉरियर्स से भी जुड़े।
हाल के वर्षों में रसूल जम्मू-कश्मीर की रणजी टीम से बाहर थे, लेकिन उन्होंने श्रीलंका में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखा और कश्मीर घाटी के युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभाई।
