■ महाराष्ट्र: आबकारी राजस्व में भारी गिरावट
■ कोरोना काल में हुई थी जबरदस्त बिक्री

● मुंबई।
विदेशी शराब के दाम बढ़ने के बाद महाराष्ट्र में बिक्री में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है, जिससे राज्य के आबकारी विभाग की आय पर सीधा असर पड़ा है। राज्य आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वित्त वर्ष में सितम्बर तक केवल 15.1 करोड़ लीटर विदेशी शराब की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 32.19 करोड़ लीटर शराब बिकी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में 30 करोड़ लीटर, 2023-24 में 27.72 करोड़ लीटर और 2022-23 में 22.52 करोड़ लीटर विदेशी शराब की खपत हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि कोरोना काल में शराब की बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी। 2018-19 में 20.77 करोड़ लीटर और 2019-20 में 21 करोड़ लीटर शराब बिकी थी जबकि 2017-18 जैसे सामान्य वर्ष में यह आंकड़ा मात्र 17.93 करोड़ लीटर था।
महंगी हुई विदेशी शराब का असर देशी शराब की बिक्री पर भी पड़ा है। इस वर्ष सितम्बर तक केवल 21.09 करोड़ लीटर देशी शराब बिकी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 40.35 करोड़ लीटर था।
बिक्री में आई इस तेज गिरावट का सीधा असर राजस्व पर पड़ा है। आबकारी विभाग की आय सितम्बर तक घटकर 12,332 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 25,467 करोड़ रुपये थी।
माना जा रहा है कि शराब के बढ़े दामों ने उपभोक्ताओं को दूर किया है, जिससे न केवल बाजार की रफ्तार धीमी पड़ी है बल्कि राज्य की आर्थिक सेहत पर भी असर पड़ा है।
