■ आदिवासी परिवारों को मिली घरेलू सामग्री व मिठाई का उपहार

मुंबई।
“नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना को साकार करते हुए समाज विकास सेवा संघ (SVSS) द्वारा दीपावली के अवसर पर मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर बदलापुर के कन्होर गाँव में सामाजिक रूप से पिछड़े व अतिगरीब आदिवासी परिवारों के बीच घरेलू सामग्री, मिठाई वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि गाँव का कोई भी परिवार दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे।
संगठन के सदस्यों ने प्रत्येक आदिवासी परिवार को अनाज, दीप, मिठाई, चॉकलेट, साबुन, कंबल और पानी का टब जैसी जीवनोपयोगी वस्तुएँ भेंट कीं। छोटे-बड़े सभी ने हर्षोल्लास से कार्यक्रम में भाग लिया और भोजन महाप्रसाद का आनंद लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में समाज विकास सेवा संघ के संस्थापक विनय मिश्रा, एडवोकेट पवन करकेरा, कन्हैयालाल यादव सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। ग्रामवासियों की ओर से संयोजक गोंधाली जी और आनंदवन गुरु मंदिर का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
यह संस्था एक पंजीकृत सामाजिक संगठन है, जो समाज के सर्वांगीण विकास, जनजागरण और राष्ट्रहित के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान दे रही है।
