● रविवार को गरजेंगे, सोमवार को बरसेंगे, येलो एलर्ट भी

सद्वार्ता ब्यूरो@मुंबई
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए आने वाले सप्ताह में बदलते मौसम की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार शहर में शनिवार से लेकर अगले गुरुवार तक आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा और बीच-बीच में वर्षा व तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।
शुक्रवार को मुम्बई में धूप और बादलों का मिला-जुला असर रहा जबकि शनिवार से दोपहर के बाद वर्षा के दौर शुरू हो सकते हैं। रविवार को दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं सोमवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुँचने का अनुमान है।
मंगलवार को सुबह हल्की धूप रहने के बाद आसमान फिर घिर सकता है और दोपहर में बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है। बुधवार और गुरुवार को मुख्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है।

आईएमडी के अनुसार मुंबई महानगर, उपनगर, रायगड, नांदेड़ और हिंगोली जिलों में आने वाले घंटों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले मौसम की अद्यतन जानकारी अवश्य देखें और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
स्थानीय प्रशासन ने भी नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पेड़ों या होर्डिंग्स के नीचे खड़े न हों, तूफानी मौसम में खुले स्थानों से दूर रहें और आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें।
आगामी सप्ताह के लिए मानसूनी रंगों से भरा रहेगा। कहीं रिमझिम फुहारें, कहीं गरज-चमक के साथ तेज वर्षा और बीच-बीच में उमस भरी हवाओं का दौर।
