■ पहलवान बाबा की दरगाह पर चादरपोशी

● बैतूल@मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के बैतूल में धार्मिक सौहार्द और मानवता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला, जब मुस्लिम समाज के लोगों ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए दरगाह पर चादरपोशी की।
आजतज की रिपोर्टर के अनुसार शहर के अनेक मुस्लिम युवक पहलवान बाबा की दरगाह पहुंचे। उनके हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें थीं। श्रद्धा और सद्भाव के वातावरण में उन्होंने दरगाह पर चादर और फूल अर्पित कर संत के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की दुआ मांगी।
इस अवसर पर मुस्लिम युवक शेख सलीम और शरीक खान ने कहा, ‘मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जब कोई संत या समाजसेवी अस्वस्थ होता है, तो हर समुदाय को मिलकर उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए।’
बैतूल की यह पहल न केवल धार्मिक एकता की मिसाल बनी बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि प्रेम और करुणा की भावना ही सच्चे भारत की पहचान है।
