
जाह्नवी कपूर ने अपनी सर्जरी को लेकर चल रही अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो ‘टू मच’ में करण जौहर के साथ पहुंचीं जाह्नवी ने एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें एक डॉक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने चेहरे पर ‘बफैलो प्लास्टी’ करवाई है। इस पर जाह्नवी ने कहा “ये सब बकवास है।”
उन्होंने कहा, “मैंने जो भी बदलाव किए, सोच-समझकर और अपनी मर्जी से किए हैं। मां की गाइडेंस हमेशा रही है। मैं सभी लड़कियों से कहना चाहती हूं कि किसी वीडियो को देखकर अपने चेहरे के साथ प्रयोग न करें। ट्रांसपेरेंसी जरूरी है।”
जाह्नवी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर बॉडी इमेज को लेकर दबाव बहुत बढ़ गया है। “मैं भी कभी सोशल मीडिया से प्रभावित होती थी, लेकिन अब समझ गई हूं कि सबसे जरूरी है, खुद से सच्चा रहना और वही करना जिससे खुशी मिले।”
