
भारतीय टेस्ट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। वह 11 जून को मां को हार्टअटैक आने के बाद भारत लौटे थे। फिलहाल उनकी मां ICU में हैं लेकिन हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक वह रिकवरी की ओर हैं।
गंभीर आज 17 जून को लंदन पहुंचकर टीम के साथ हेडिंग्ले जुड़ेंगे, जहां भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा।
गंभीर की अनुपस्थिति में असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेस्काटे की निगरानी में टीम ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला, जिसमें सितांशु कोटक और मोर्ने मोर्कल भी सपोर्ट स्टाफ में रहे। कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने इस वॉर्मअप मैच से टेस्ट से पहले अच्छी तैयारी कर ली है।
भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीते 18 साल हो चुके हैं। इस बार टीम नया इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी।