
भोपाल।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है। इस वीडियो में विधायक भैरो सिंह परिहार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ अपने करीबी संबंधों का खुलकर ज़िक्र करते नजर आ रहे हैं।
परिहार, जो सुनसेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं, आगरा-मालवा क्षेत्र के एक कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए न केवल संघ की तारीफ करते हैं बल्कि दावा करते हैं कि उन्होंने स्वयं संघ के लिए कार्य भी किया है।
विधायक ने कहा, ‘संघ से मैं भी जुड़ा हुआ हूं। कांग्रेसी होते हुए भी संघ के कई पदाधिकारी मेरे परिचित हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि दो साल पहले एक विवाद में उन्होंने मध्यस्थता कर समझौता कराया था, जब गरोठ से एक विधायक को पुलिस उठा ले गई थी।
जहां एक ओर कांग्रेस नेतृत्व बार-बार RSS की विचारधारा पर सवाल उठाता रहा है, वहीं पार्टी के एक मौजूदा विधायक द्वारा संघ के प्रति सार्वजनिक समर्थन ने पार्टी को असहज स्थिति में ला दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सियासी प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।