● नीदरलैंड्स ने नेपाल को हराया

ग्लासगो।
ग्लासगो में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज 2025 के मैच में नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला हुआ, जिसमें तीन सुपर ओवर खेले गए। दोनों टीमों ने 20 ओवर में 152-152 रन बनाए, जिससे मैच टाई हुआ।
पहले दो सुपर ओवर भी टाई रहे। पहले में दोनों ने 19 रन और दूसरे में 17-17 रन बनाए। तीसरे सुपर ओवर में नेपाल खाता नहीं खोल सका जबकि नीदरलैंड्स ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर जीत दर्ज की।
नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामनुरू (35), विक्रमजीत सिंह (30) और साकिब ज़ुल्फिकार (25) ने उपयोगी रन जोड़े। गेंदबाज़ी में डैनियल डोरम ने 3 विकेट झटके। नेपाल के लिए संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी ने किफायती गेंदबाज़ी की। मैच ने रोमांच की हर हद पार करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को यादगार लम्हा दे दिया।