● सुविचार: हर सुबह एक नया अवसर लेकर आती है। सोच को सकारात्मक रखिए, जीवन स्वयं संवरता चला जाएगा।

तिथि: आज 17 जून 2025, मंगलवार के दिन पंचांग के अनुसार आषाढ़ कृष्ण 6 तिथि है।
अभिजीत मुहूर्त: शुभ कार्यों के लिए अभिजीत मुहूर्त दिन में 12.13 से 13.06 तक उत्तम रहेगा। यह समय किसी भी नए कार्य के शुभारंभ, पूजा, व्रत या निवेश के लिए आदर्श माना जाता है।
राहुकाल: राहुकाल दोपहर 15.58 से 17.37 तक रहेगा, इस समयावधि में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य या यात्रा करने से बचना चाहिए।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा में है, अतः इस दिशा में यात्रा करना टालना चाहिए। मान्यता है कि यदि यात्रा अत्यावश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा करें, जिससे दिशाशूल का दोष कम होता है।