
सुविचार
मन को बांधने नहीं, साधने की आवश्यकता है। वहीं से आध्यात्मिक यात्रा आरंभ होती है।
पंचांग (बुधवार, 18 जून 2025 )
तिथि कृष्ण पक्ष सप्तमी, नक्षत्र पूर्व भाद्रप्रद, योग प्रीति, करण भव
राहुकाल
दोपहर 12:28 बजे से 2:08 बजे तक
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य या यात्रा टालना उत्तम रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त
इस दिन अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है। शुभ कार्यों के लिए किसी अन्य मुहूर्त का चयन करें।
दिशाशूल एवं परिहार
बुधवार को दिशाशूल उत्तर दिशा में होता है। यदि उत्तर दिशा की ओर यात्रा करनी हो तो घर से निकलने से पहले तिल या धनिया का सेवन करना बेहतर उपाय माना गया है।