
● मुंबई।
एप्पल की iPhone 17 Pro सीरीज अपने नए डिजाइन और उन्नत कैमरे के कारण विश्व बाजार में बड़ी सफलता साबित हुई है। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी अगली पीढ़ी की iPhone 18 Pro सीरीज़ में बड़े कैमरा अपग्रेड्स पेश करने जा रही है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max मॉडल्स में पहली बार variable aperture lens दिया जा सकता है यानी ऐसा लेंस जो रोशनी के हिसाब से अपने अपर्चर (छिद्र) का आकार बदल सके।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों फोनों में मौजूद 48MP Fusion Camera को इस एडजस्टेबल अपर्चर सिस्टम से लैस किया जाएगा। इससे कैमरा कम रोशनी में ज़्यादा प्रकाश अंदर खींच सकेगा और तेज़ रोशनी में उसे सीमित कर पाएगा, बिल्कुल DSLR कैमरों की तरह।
सूत्रों का कहना है कि iPhone 18 Pro के मुख्य और टेलीफोटो दोनों सेंसर मौजूदा मॉडलों की तुलना में बड़े अपर्चर के साथ आएंगे, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी और depth of field कंट्रोल दोनों में सुधार देखने को मिलेगा। उपयोगकर्ता चाहें तो फोकस को मैन्युअली एडजस्ट कर सकेंगे यानी विषय को और अधिक शार्प या बैकग्राउंड को और स्मूद बनाया जा सकेगा।
इससे पहले के मॉडल iPhone 15 Pro, 16 Pro और आगामी 17 Pro, सभी में ƒ/1.78 का फिक्स्ड अपर्चर मिलता है, जो बदलता नहीं है। ऐसे में variable aperture का आना एप्पल की फोटोग्राफी तकनीक में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
टेक विश्लेषक मिंग-ची कूओ ने 2024 के अंत में ही यह संकेत दिया था कि एप्पल अपनी 2026 लाइनअप के लिए यह तकनीक विकसित कर रहा है। हालांकि ऐसी अफवाहें iPhone 17 Pro को लेकर भी थीं, लेकिन यह फीचर उसमें शामिल नहीं हो पाया था।
लॉन्च की संभावित तारीख
रिपोर्ट्स के अनुसार Apple iPhone 18 Pro Series का लॉन्च सितंबर 2026 में किया जा सकता है। वहीं, iPhone 18 और इसके सस्ते ‘e’ मॉडल की लॉन्चिंग 2027 की शुरुआत में होने की संभावना जताई गई है।
