■ महाराष्ट्र के कई शहरों में सुधरी वायु गुणवत्ता
■ मुंबई और ठाणे में एक्यूआई 66 से 89 के बीच बारिश, हरियाली और मनपा के प्रयासों से सुधार

■ मुंबई।
देशभर में बढ़ते प्रदूषण के बीच महाराष्ट्र के कई शहरों से राहत की खबर आई है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार पुणे, नासिक, अहिल्यानगर, अमरावती और सांगली जैसे शहरों की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इनमें पुणे का एक्यूआई (Air Quality Index) 51 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
जागरण जोश की रिपोर्ट के अनुसार पुणे को हाल ही में देश का सबसे स्वच्छ मेट्रो शहर घोषित किया गया है। वहीं आईक्यूएयर के ताजा आँकड़ों में अहिल्यानगर (AQI 68), अमरावती (69) और सांगली (71) भी अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में हैं।
नासिक में भी वायु गुणवत्ता सुधरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अप्रैल 2025 में यहां का एक्यूआई 128 से घटकर 62 हो गया। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि हाल की बारिश और वृक्षारोपण अभियानों ने वायु गुणवत्ता सुधारने में प्रमुख भूमिका निभाई है।

राज्य की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदूषण स्तर नियंत्रण में दिखाई दे रहा है। aqi.in के अनुसार मुंबई का वर्तमान एक्यूआई 89 है, जो ‘मॉडरेट’ श्रेणी में आता है। इसी तरह ठाणे का एक्यूआई 66 दर्ज हुआ है, जो अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति को दर्शाता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में मेट्रो परियोजनाओं के आसपास हरियाली बढ़ाने और वाहन उत्सर्जन पर निगरानी से हवा की गुणवत्ता में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। राज्य-स्तर पर aqi.in के अनुसार महाराष्ट्र का औसत एक्यूआई अभी भी लगभग 105 है, जो ‘मध्यम से खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, छोटे और मध्यम शहरों में हवा की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।
राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में, द गार्जियन की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली जैसे महानगरों में वायु प्रदूषण अभी भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है।

महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, ठाणे और अन्य शहरों का एक्यूआई संतोषजनक स्तर पर पहुंचना यह संकेत देता है कि राज्य धीरे-धीरे ‘ग्रीन महाराष्ट्र’ की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र स्वच्छ हवा के क्षेत्र में देश का आदर्श बन सकता है।
