■ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने दिखाया आक्रामक खेल; बारिश ने 97/1 पर रोका भारत का तूफानी आरंभ

कैनबरा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 29 अक्तूबर को बारिश की भेंट चढ़ गया। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन लगातार रुक-रुककर हुई बारिश ने मैच को पूरा होने नहीं दिया।
जब दूसरी बार खेल रोका गया, तब भारत ने 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों पर 39 रन और शुभमन गिल 20 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। दोनों के बीच 35 गेंदों पर 62 रन की तेज साझेदारी हुई थी। इससे पहले ओपनर अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को मौका मिला। टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया। वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को पहले तीन टी20 मैचों से बाहर कर दिया गया है।
बीसीसीआई के अनुसार एडिलेड वनडे में लगी बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरते वक्त रेड्डी को गर्दन में ऐंठन की शिकायत हुई, जिससे उनकी रिकवरी प्रभावित हुई है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
बारिश के कारण मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया, जिससे अब दोनों टीमें शुक्रवार को दूसरे टी20 में भिड़ेंगी। उम्मीद है कि तब आसमान साफ रहेगा और क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
