
छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस शो ने अपने मजेदार किरदारों और हास्य से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब खबर है कि शो की जान मानी जाने वाली ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार फिर से अपने मूल रूप में लौटने वाला है। जी हां, शिल्पा शिंदे की धमाकेदार वापसी हो रही है!
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने शिल्पा शिंदे को एक बार फिर शो में बतौर अंगूरी भाभी लाने की तैयारी कर ली है। उन्होंने अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है, जो पिछले नौ सालों से इस किरदार को निभा रही थीं।
याद दिला दें कि शिल्पा शिंदे ने 2016 में एक विवाद के बाद यह शो छोड़ दिया था, हालांकि उनके अभिनय और संवाद शैली ने उन्हें उस दौर में घर-घर मशहूर कर दिया था। उनके जाने के बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का रोल निभाया और दर्शकों ने उन्हें भी खूब सराहा।
अब खबर है कि शो का नया अध्याय ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ के नाम से दिसंबर के मध्य में ऑन एयर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नए सीजन में कहानी, सेट और किरदारों की प्रस्तुति में ताजगी लाई जाएगी ताकि दर्शकों को पुराने अंदाज के साथ नया मनोरंजन भी मिल सके।
हालांकि, शिल्पा शिंदे या शो के निर्माताओं की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टीवी जगत में यह खबर चर्चा का सबसे गर्म विषय बन गई है। फैंस पहले से ही सोशल मीडिया पर #ShilpaAsAngoori फिर से ट्रेंड कराने लगे हैं।
