■ जरूरतमंद परिवारों को गरिमा के साथ मिल सकेगा भोजन

रेजाइना (कनाडा)।
कनाडा के सस्केचेवान प्रांत की राजधानी रेजाइना में एक अनोखा और मानवीय पहल वाला ‘फ्री ग्रॉसरी स्टोर’ शुरू किया गया है। यह स्टोर रेजाइना फूड बैंक के ‘कम्युनिटी फूड हब’ प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे देश का पहला ऐसा पूर्ण आकार का मुफ्त सुपरमार्केट कहा जा रहा है, जहां जरूरतमंद लोग बिना किसी शुल्क के आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं।
यह स्टोर बिल्कुल एक सामान्य सुपरमार्केट की तरह दिखता है-शेल्फ पर ताजी सब्जियाँ, फल, किराने का सामान और घरेलू वस्तुएं सजी हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यहां सब कुछ निःशुल्क उपलब्ध है। लोग पहले से समय लेकर आते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार वस्तुएं चुन सकते हैं, जिससे उन्हें तय पैक बॉक्स लेने की मजबूरी नहीं रहती।
रेजाइना फूड बैंक ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को गरिमा, स्वतंत्रता और बेहतर भोजन विकल्प देना है ताकि भोजन सहायता को लेकर समाज में व्याप्त कलंक-भावना (stigma) को दूर किया जा सके। नियुक्ति-आधारित प्रणाली के माध्यम से सभी को समान अवसर और सम्मानजनक अनुभव सुनिश्चित किया गया है।
फूड बैंक के अनुसार, ‘कम्युनिटी फूड हब’ सिर्फ भोजन वितरण केंद्र नहीं बल्कि एक सामाजिक सहयोग मॉडल है, जो स्थानीय समुदाय की साझेदारी और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देता है।
यह पहल न केवल कनाडा में बल्कि विश्व स्तर पर भी एक प्रेरक उदाहरण बन सकती है जहां मदद को दया नहीं, सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है।
