
● मुंबई ।
भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस (Run for Unity) कार्यक्रम का आयोजन कुर्ला पुलिस थाने एवं विनोबा भावे नगर पुलिस थाने की ओर से किया गया।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पोपट आहवाड की ओर से विनोबा भावे नगर पुलिस थाना अंतर्गत कुर्ला-पश्चिम स्थित बाबा रामदेव पीर मार्ग पर तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास महामुणकर की ओर से कुर्ला-पश्चिम के न्यू मिल रोड पर यह आयोजन संपन्न हुआ। दोनों कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के हाथों किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. नितेश सिंह, प्रकाश चौधरी, अशोककुमार पोल, कमलाकर बने, क्राइम पेट्रोल अभिनेता ऑलिवर, सूर्यनारायण गौड़ा, अनिता शेट्टी, सेवी गोम्स, एजाज शाह, अजीज खान, दीपू सिंह, ज्यूलियस जॉन, जितेंद्र बोबले, हितेश पोल सहित अनेक स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी, सभी मोहल्ला समिति सदस्य, बड़ी संख्या में महिलाएँ, नागरिक तथा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
