
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक फाइनल रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत तीसरी बार खिताबी जंग में उतर रहा है और 2005 व 2017 की निराशा मिटाकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने को तैयार है। वहीं साउथ अफ्रीका इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेगा।
फाइनल से पहले और बाद में मैदान में क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और रोशनी का भी महा उत्सव देखने को मिलेगा। क्लोजिंग सेरेमनी में देश की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान अपनी दमदार परफॉर्मेंस से माहौल को सुरमय बनाएंगी। उनके साथ 60 डांसर्स मंच पर थिरकते नजर आएंगे। इस भव्य शो की कोरियोग्राफी प्रसिद्ध डायरेक्टर संजय शेट्टी ने की है।
स्टेडियम में शानदार लाइट और लेजर शो, 350 कलाकारों की प्रस्तुति और ड्रोन डिस्प्ले माहौल को यादगार बना देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान आसमान भी रोशनी के रंगों से नहाया हुआ दिखाई देगा।
सुनिधि चौहान मैच की शुरुआत से पहले भारत का राष्ट्रगान प्रस्तुत करेंगी, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए केपटाउन की टैरिन बैंक राष्ट्रगान गाएंगी। सुनिधि ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा,“महिला वर्ल्ड कप में परफॉर्म करना मेरे लिए गर्व की बात है। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने और उत्साही दर्शकों की मौजूदगी में यह दिन हर किसी के लिए अविस्मरणीय बनने वाला है।”
