
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष कर रही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर आई है। चोटिल बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीसीसीआई ने शनिवार को जारी अपनी विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा की।
हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही थीं। वनडे सीरीज में हार, अय्यर की गंभीर चोट और फिर टी20 सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन। ऐसे में अय्यर के स्वास्थ्य में सुधार टीम के लिए राहत की खबर लेकर आया है।
बीसीसीआई ने बताया कि 25 अक्तूबर को अय्यर की पसलियों में गंभीर चोट लगी थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) शुरू हो गया था। इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

विज्ञप्ति में बोर्ड ने उन डॉक्टरों और मेडिकल विशेषज्ञों का आभार जताया जिन्होंने अय्यर के उपचार में अहम भूमिका निभाई। हालांकि उन्हें अभी भारत लौटने की अनुमति नहीं मिली है और वे कुछ समय तक सिडनी में ही रहेंगे, ताकि रिकवरी पूरी हो सके।
टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि श्रेयस जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे और आने वाली घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा बनेंगे।
