
‘ओम शांति ओम’ एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें इमोशन और ड्रामा का शानदार मिश्रण था। लेकिन उस समय दीपिका पादुकोण बिल्कुल नई थीं और फिल्म की भावनात्मक गहराई को समझने में संघर्ष कर रही थीं। कई बार रीटेक देने के बावजूद वह सीन में वो भाव नहीं ला पा रही थीं, जो निर्देशक फराह खान चाहती थीं।
आखिरकार फराह खान का सब्र टूट गया। उन्होंने शूटिंग सेट पर ही दीपिका को सभी के सामने डांट दिया। फराह की बातों से दीपिका इतनी आहत हुईं कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
बाद में फराह खान ने इस वाकये पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने दीपिका को इसलिए टोका क्योंकि उन्हें उनकी क्षमता पर पूरा विश्वास था। फराह जानती थीं कि दीपिका में वो हुनर है जो बड़े पर्दे पर कमाल कर सकता है, बस उन्हें अपने टैलेंट को पहचानने की जरूरत थी।
फिल्म ‘ओम शांति ओम’ आखिरकार ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दीपिका और शाहरुख खान की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया और फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे। यह किस्सा हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में फिर से चर्चा में आया।
