■ क्लासिकल म्यूजिक में मास्टर्स भी किया है
■ मेहनत, आत्मविश्वास और समर्पण की मिसाल

● भोपाल ।
अगर मन में सच्ची लगन और कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो कोई मंजिल दूर नहीं रहती, इस बात को सच कर दिखाया है भोपाल की IAS पल्लवी मिश्रा ने। बिना किसी कोचिंग या मार्गदर्शन के, पल्लवी ने अपने दम पर देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करते हुए 2022 में ऑल इंडिया रैंक 73 हासिल की। उनकी यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो अपने सपनों को साकार करने की राह पर हैं।
पल्लवी मिश्रा का परिवार शिक्षा और सेवा की गहरी परंपरा वाला है। उनके पिता अजय मिश्रा वरिष्ठ वकील हैं, माँ डॉ. रेनू मिश्रा एक वैज्ञानिक हैं और बड़े भाई आदित्य मिश्रा आईपीएस अधिकारी हैं। पल्लवी कहती हैं, “हर कठिन समय में परिवार मेरा सहारा बना और भाई ने हमेशा प्रेरणा दी कि हार मानना विकल्प नहीं है।”
भोपाल से प्रारंभ हुई पल्लवी की शिक्षा यात्रा उन्हें दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक ले गई, जहाँ से उन्होंने लॉ में डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें संगीत से भी गहरा लगाव था। उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक में मास्टर्स किया और पंडित सिद्धराम स्वामी कोरवर से पारंपरिक संगीत की शिक्षा ली। लेकिन उनके भीतर कहीं न कहीं देश सेवा की तीव्र इच्छा थी। यही भावना उन्हें सिविल सेवा परीक्षा की ओर ले आई।
पहले प्रयास में असफल होने के बावजूद पल्लवी ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपनी कमियों का विश्लेषण किया, विशेष रूप से निबंध लेखन पर ध्यान केंद्रित किया और निरंतर अभ्यास जारी रखा। उनके धैर्य और अनुशासन का फल मिला जब दूसरे प्रयास में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में 73वीं रैंक हासिल की।
वर्तमान में पल्लवी मिश्रा नॉर्थ गोवा में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वे पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने की दिशा में कार्य करना चाहती हैं।
