
दीवाली के मौके पर रश्मिका मंदाना के प्रशंसकों के लिए एक खास तोहफा सामने आया है। उनकी आने वाली फिल्म ‘मायसा’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें रश्मिका एक शक्तिशाली सिल्हूट में नजर आती हैं-तेज, आत्मविश्वास से भरी और एक्शन के लिए तैयार।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि उन्हें एक्शन सिनेमा में काम करने का बेहद शौक है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘मुझे एक्शन फिल्में करना बहुत अच्छा लगता है और फिलहाल मैं ‘मायसा’ कर रही हूं, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।’
फिल्म के मेकर्स ने खुलासा किया है कि जल्द ही दर्शकों के लिए ‘मायसा’ की पहली झलक जारी की जाएगी, जिससे फिल्म का रोमांच और बढ़ जाएगा।
हाल ही में जारी एक अन्य पोस्टर में रश्मिका का एक नया और शक्तिशाली लुक सामने आया है, खून से सना चेहरा, खुले बाल और हाथ में तलवार थामे हुए वो एक योद्धा की तरह नजर आ रही हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शक उनके इस रूप को देखकर बेहद उत्साहित हैं।
‘अनफॉर्मूला फिल्म्स’ के बैनर तले बनी और रविंद्रा पुल्ले द्वारा निर्देशित ‘मायसा’ एक इमोशनल एक्शन फिल्म है, जो जंगलों में रहने वाले लोगों की संघर्षपूर्ण लेकिन संवेदनशील कहानी पर आधारित है। फिल्म में प्रकृति की भव्यता, दिल छू लेने वाले दृश्य और रश्मिका का प्रभावशाली अभिनय दर्शकों को एक नया अनुभव देने का वादा करता है।
