
● पटना ।
6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार, 4 नवंबर शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो गया। अब 18 जिलों में न कोई जनसभा होगी, न ही किसी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम। 5 और 6 नवंबर को अखबारों में राजनीतिक विज्ञापन भी प्रतिबंधित रहेंगे। उम्मीदवार अब केवल घर-घर संपर्क या व्यक्तिगत मुलाकातों तक सीमित रहेंगे।
पहले चरण के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्तूबर को जारी हुई थी। 17 अक्तूबर तक नामांकन चले और 20 अक्तूबर, दीपावली के दिन, नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। कुल 2496 नामांकन हुए, जिनमें से 1939 वैध पाए गए और 70 प्रत्याशियों ने बाद में नाम वापस ले लिया। अंतिम रूप से 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा जिसमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं।
छठ और दीपावली की छुट्टियों के बीच प्रचार सीमित रहा। अब प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। मतदान कर्मियों को ड्यूटी पत्र और ईवीएम-वीवीपैट सौंपे जा रहे हैं। सभी दल मतदान केंद्रों पर तैनाती में जुटे हैं।
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा जबकि कुछ क्षेत्रों में वोटिंग का समय शाम 5 बजे तक रहेगा।
