■ स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा का नाम
■ दीप्ति बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

● मुंबई।
भारत की ऐतिहासिक विश्व कप जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ की घोषणा की है, जिसमें भारत की तीन दिग्गज खिलाड़ी स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया है। इन तीनों ने भारत की पहली विश्व कप जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।
रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालांकि, टीम में जगह न मिलने वाली एक नामचीन खिलाड़ी प्रतिका रावल की अनुपस्थिति ने कई प्रशंसकों को चौंकाया है। प्रतिका सेमीफाइनल से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।
दिलचस्प बात यह रही कि उपविजेता दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भी केवल तीन-तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली।
स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट में 434 रन बनाए, औसत रहा 54.25। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की पारी उनकी सबसे यादगार रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया (80 रन) और इंग्लैंड (88 रन) के खिलाफ भी वे टीम की रीढ़ बनी रहीं।
वहीं, जेमिमा ने पूरे टूर्नामेंट में 292 रन बनाए, औसत रहा 58.40। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 नाबाद रन रहा, जिसने भारत को फाइनल में पहुंचाने की राह खोली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 76 रन और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 रन की उपयोगी पारी भी खेली।
इसके अलावा दीप्ति शर्मा को उनके सर्वांगीण प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने बल्ले से 215 रन बनाए और गेंद से 22 विकेट झटके। फाइनल में उनका प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा, 5 विकेट लेकर 39 रन देना और 58 रन की शानदार पारी खेलना। उनकी यह ऑलराउंड नायिकी भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह बनी।
भारत की इन तीन शेरनियों ने न केवल ट्रॉफी जीती बल्कि अपने खेल से यह भी साबित किया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व क्रिकेट की नई ताकत बन चुकी है।
