■ राजामौली के ‘ग्लोब ट्रॉटर’ का धमाकेदार पहला लुक जारी

भारतीय सिनेमा के विजनरी निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपने अगले मेगा प्रोजेक्ट ‘ग्लोब ट्रॉटर’ से पृथ्वीराज सुकुमारन का बहुप्रतीक्षित पहला लुक पोस्टर जारी कर दिया है। जैसे ही पोस्टर सामने आया, सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ गई। फैन्स ने इसे “राजामौली स्टाइल का परफेक्ट धमाका” बताया, दमदार, ऊर्जावान और पूरी तरह सिनेमैटिक।
यह फिल्म पहले ही भारत की सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में गिनी जा रही है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि निर्देशन का भार संभाल रहे हैं वही फिल्मकार जिन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ग्लोबल हिट्स से भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
पहले लुक पोस्टर में पृथ्वीराज सुकुमारन को “कुम्भा” नामक किरदार के रूप में दिखाया गया है एक शक्तिशाली, निर्दयी और रहस्यमय खलनायक के रूप में। पोस्टर में वह एक हाई-टेक व्हीलचेयर पर बैठे नजर आते हैं, जो उन्हें एक नए युग का विलेन साबित करता है। दर्शकों के लिए यह पृथ्वीराज का अब तक का सबसे अलग और खतरनाक अवतार होगा।
‘ग्लोब ट्रॉटर’ को लेकर फैन्स का जोश आसमान छू रहा है। वर्षों से महेश बाबू और राजामौली की जोड़ी को देखने की चाह रखने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म किसी उत्सव से कम नहीं। इसके साथ ही फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है, और अब हर किसी की निगाहें इस सिनेमाई महायात्रा पर टिक गई हैं जो भारतीय सिनेमा को एक बार फिर नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है।
