● हैदराबादी सैलानी हुआ खुश

● बिलासपुर ।
हिमाचल प्रदेश की मनमोहक वादियां हर यात्री को कुछ न कुछ यादगार दे ही जाती हैं लेकिन हैदराबाद से आए एक पर्यटक के साथ घटा यह अनोखा संयोग उसकी यात्रा की सबसे खास स्मृति बन गया।
पंजाब केसरी में छपी खबर के अनुसार हैदराबाद निवासी संतोष कवालास, जो इन दिनों हिमाचल के भ्रमण पर हैं, शिमला के माल रोड स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल रहे थे। जब उन्होंने मशीन से नोट निकाले, तो उनमें से एक ₹500 का नोट देखकर वे चौंक गए उसका सीरियल नंबर “174001” था, जो कि बिलासपुर जिले का पिन कोड है।
संतोष ने मुस्कुराते हुए बताया, “मुझे नोट कलेक्ट करने का शौक है, इसलिए मैं हमेशा इनके नंबरों पर नजर रखता हूं। जब मैंने इंटरनेट पर यह नंबर सर्च किया और पता चला कि यह बिलासपुर का पिन कोड है तो मुझे बेहद अच्छा लगा।”
उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं। “मैं पहली बार हिमाचल आया हूं और बिलासपुर का पिन कोड वाला नोट मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह छोटी-सी बात मेरी यात्रा को और भी खास बना गई,” उन्होंने कहा।
अब संतोष इस अनोखे नोट को अपनी हिमाचल यात्रा की याद के रूप में सहेज कर रखना चाहते हैं। उनके मुताबिक यह मामूली लगने वाला संयोग उनके सफर की सबसे सुंदर कहानी बन गया है। (साभार: पंजाब केसरी)
