■ सोशल मीडिया पर माफी मांगने के ट्रेंड का राज क्या है?

● मुंबई।
सोशल मीडिया की दुनिया में ट्रेंड्स की रफ्तार कभी थमती नहीं। कभी कोई रील वायरल होती है तो कभी कोई मीम लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है। लेकिन इस बार ट्रेंड का चेहरा थोड़ा अलग है. अब कंपनियां “सॉरी” कहकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों “Official Apology Trend” की धूम है, जिसमें ब्रांड्स मजाकिया अंदाज में अपने प्रोडक्ट्स के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं, वो भी इसलिए क्योंकि उनके प्रोडक्ट इतने अच्छे हैं कि लोगों के बहाने अब चल नहीं रहे!
‘सॉरी’ बन गया नया मार्केटिंग फॉर्मूला
ब्रांड्स ने इस ट्रेंड के जरिये दर्शकों से जुड़ने का नया तरीका खोज लिया है। कंपनियां सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट कर रही हैं, जो पहली नज़र में माफी जैसी लगती हैं, लेकिन असल में ये प्रमोशन का नया क्रिएटिव तरीका है। जियो ने अपने यूथ ऑफर के लिए “अपॉलिजी” पोस्ट किया, तो वहीं स्कॉडा इंडिया ने लिखा- “हम माफी चाहते हैं कि हमारी कारें इतनी शानदार हैं कि लोग लंबी ड्राइव से खुद को रोक नहीं पाते।”
फॉक्सवैगन इंडिया ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें ऐसे कार बनाने के लिए खेद है, जिनसे दूरी बनाना मुश्किल है। डाबर, टी-सीरीज़ और Keventers जैसे कई नामी ब्रांड्स भी इस वायरल ट्रेंड की लहर पर सवार हैं।
मज़ाक में मार्केटिंग, असरदार फॉर्मूला
यह ट्रेंड केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक स्मार्ट मार्केटिंग स्ट्रैटेजी भी है। ये कंपनियों को ग्राहकों से भावनात्मक रूप से जोड़ने का मौका देता है, बिना किसी बड़े विज्ञापन खर्च के। दर्शकों को हंसी भी मिलती है और ब्रांड याद भी रह जाता है।
दिलचस्प यह है कि अपॉलिजी ट्रेंड को लोग पसंद भी कर रहे हैं। इसका वायरल होना साबित करता है कि अब मार्केटिंग में क्रिएटिव ह्यूमर ही सबसे बड़ा हथियार बनता जा रहा है। और हां, अगर आप भी चाहें तो ऐसे ट्रेंडिंग “सॉरी” पोस्ट खुद बना सकते हैं, बस थोड़ी कल्पना और AI चैटबॉट की मदद चाहिए।
