
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म किंग का फर्स्ट लुक जारी होते ही यह फिल्म सुर्खियों में छा गई है। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही किंग में जहां शाहरुख एक शक्तिशाली किरदार निभा रहे हैं, वहीं उनके सामने अभिषेक बच्चन मुख्य खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वे किसी नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “शुरुआत में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार करने को लेकर कुछ संकोच में थे, क्योंकि हाल की फिल्मों आई वांट टू टॉक और कालीधर लापता में उन्होंने सौम्य और गंभीर भूमिकाएँ निभाई थीं। लेकिन शाहरुख खान ने ही उन्हें इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। अगर शाहरुख की पहल न होती, तो शायद अभिषेक इस दिशा में कदम न बढ़ाते।”
गौरतलब है कि शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों इससे पहले फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ नजर आ चुके हैं। मगर इस बार दोनों आमने-सामने होंगे, एक नायक के रूप में और दूसरा खलनायक के रूप में और यही इस फिल्म की सबसे बड़ी दिलचस्पी मानी जा रही है।
